अफगानिस्तान से सबक लें केंद्र और बीसीसीआई: शिवसेना यूबीटी की प्रियंका चतुर्वेदी का तीखा तंज, बोलीं- पाकिस्तानी शासन कायरों का समूह

पाकिस्तान के हवाई हमले में तीन अफगान क्रिकेटरों की शहादत के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा त्रिकोणीय सीरीज रद्द करने के फैसले ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।

शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को निशाना साधते हुए कहा कि देश को खेल से ऊपर रखने का सही तरीका अफगानिस्तान से सीखना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तानी शासन को “कायरों का समूह” करार देते हुए बीसीसीआई पर भी तंज कसा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, “पाकिस्तानी शासन कायरों का समूह है, जो बेकसूर लोगों का खून बहाता है और सीमा पर पिट जाता है। उन पर लानत है। ये देखकर अच्छा लगा कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट सीरीज नहीं खेलने का फैसला किया है। शायद बीसीसीआई और भारत सरकार को भी उनसे कुछ टिप्स लेने की जरूरत है कि किस तरह से खेल के ऊपर देश को रखा जाए।” उनका यह बयान पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज न खेलने की भारत की नीति को और मजबूत करने का संकेत देता है।

शिवसेना (यूबीटी) नेता का यह प्रहार उस समय आया है जब अफगानिस्तान ने पक्तिका प्रांत में पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक के विरोध में नवंबर में लाहौर-रावलपिंडी में होने वाली पाकिस्तान-श्रीलंका के साथ त्रिकोणीय टी20 सीरीज से हटने का ऐलान किया। इस हमले में तीन युवा क्रिकेटर कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून शहीद हो गए थे। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने भी इसे “बर्बर” बताते हुए फैसले का समर्थन किया। प्रियंका ने इसे राष्ट्रीय गरिमा का सवाल बताते हुए कहा कि भारत को भी अफगानिस्तान की तरह सख्त रुख अपनाना चाहिए।

यह बयान भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच आया है, जहां भारत 2012-13 से पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज का बहिष्कार कर रहा है। सितंबर के एशिया कप में भी मैदान पर तनाव दिखा था, जब भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ न मिलाया और पाकिस्तानी बोर्ड प्रमुख मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी देने से इनकार कर दिया। विपक्ष के इस तंज से बीजेपी और बीसीसीआई पर दबाव बढ़ सकता है।

LIVE TV