
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के शुक्लागंज क्षेत्र के लालताखेड़ा गांव में दहेज की लालच ने एक निर्दोष महिला की जिंदगी छीन ली। गंगाघाट कोतवाली के अधीन आने वाले इस गांव में बुधवार (15 अक्टूबर 2025) सुबह पति राजेश लोधी ने अपनी पत्नी सीमा (28) के सिर पर हथौड़ी से ताबड़तोड़ पांच वार कर बेरहमी से हत्या कर दी।
यह खौफनाक वारदात दो मासूम बेटों—5 वर्षीय सार्थक और छोटे भाई—के सामने हुई, जो कोने में दुबककर अपनी मां की चीखें सुनते रहे। हत्या के बाद सास-ससुर ने खून साफ कर सबूत मिटाने की कोशिश की। पुलिस ने पति समेत छह आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। सास-ससुर को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि पति फरार है।
दो मासूमों के सामने मां की हत्या: बच्चे ने पुलिस को खोला राज
घटना लालताखेड़ा गांव के एक साधारण घर में सुबह करीब 9 बजे हुई। राजेश लोधी, जो टाइल्स लगाने का काम करता है, ने घर के बरामदे में पत्नी सीमा पर हथौड़ी से क्रूरता से हमला किया। बच्चे साक्ष्य के रूप में बता रहे हैं कि पिता ने पहले मां को पीटा, फिर सिर पर वार किए। 5 वर्षीय सार्थक ने पुलिस को बताया, “पापा ने मम्मी को मारा… पहले पीटा, फिर हथौड़ी से सिर पर मारा। मम्मी गिर पड़ीं और चीखने लगीं। हम डर गए, कोने में छिप गए।” छोटा भाई भी सहमा हुआ था। मंगलवार रात झगड़े की शुरुआत हुई थी, जो दहेज की मांग पर केंद्रित थी। हत्या के बाद राजेश फरार हो गया।
सीमा की बड़ी बहन पूनम (ईदगाह निवासी) ने पुलिस को बताया कि वे मौके पर पहुंचीं तो सीमा खून से लथपथ पड़ी थी। उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पूनम ने आरोप लगाया कि सास-ससुर ने बरामदे का खून साफ कर सबूत मिटाने की कोशिश की। जब उन्होंने विरोध किया तो मारपीट की। पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर बचाया। बच्चे अब नाना रामकुमार (आसीवन निवासी) की सुपुर्दगी में हैं।
दहेज की लालच: 6 साल पुरानी शादी, छह आरोपियों पर केस
सीमा का विवाह 6 साल पहले राजेश से हुआ था। मृतका के पिता रामकुमार ने तहरीर में बताया कि ससुराल पक्ष ने अतिरिक्त दहेज की मांग की, जो पूरी न होने पर हत्या की साजिश रची। आरोपियों में पति राजेश, सास, ससुर, भाई गोविंद, बबलू और नंद उर्मिला शामिल हैं। गंगाघाट कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि दहेज हत्या (IPC 304B) और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सास-ससुर को हिरासत में लिया गया है, और पकड़ने के लिए तीन पुलिस टीमें लगाई गई हैं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया।
पुलिस कार्रवाई और जांच
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बच्चे सुरक्षित हैं और नाना के पास हैं। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसमें सिर पर गहरे घाव पाए गए। पुलिस ने सास-ससुर से पूछताछ शुरू कर दी है। राजेश की तलाश में छापेमारी जारी है।
एसएसपी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि दहेज हत्याओं पर सख्ती बरती जाएगी। गांव में दहशत का माहौल है, और पड़ोसी आशा व्यक्त कर रहे हैं कि न्याय मिलेगा।