मनोरंजन

सलमान खान ने विक्रम फडणीस के फैशन गाला में बिखेरा रॉयल जलवा: ‘विंटेज इंडिया’ थीम पर शोस्टॉपर बने भाईजान

मुंबई के झलाकांटा थिएटर में मंगलवार रात (14 अक्टूबर 2025) को डिजाइनर विक्रम फडणीस के 35 साल पूरे होने पर भव्य फैशन गाला ने बॉलीवुड को रॉयल अंदाज में चमका दिया। ‘विंटेज इंडिया’ थीम पर आयोजित इस इवेंट का हाइलाइट बना सलमान खान, जिन्होंने रैंप पर शोस्टॉपर बनकर दुर्लभ नजारा पेश किया।

हालिया धमकी के बावजूद भारी सिक्योरिटी के बीच सलमान का शांत और राजसी अंदाज फैंस के लिए खास तोहफा साबित हुआ। ब्लैक सिल्क शेरवानी में भाईजान ने रैंप पर कदम रखते ही तालियों की बौछार करा दी।

सलमान ने विक्रम फडणीस के सिग्नेचर डिजाइन—लॉन्ग सिल्क शेरवानी-स्टाइल जैकेट, ब्लैक कुर्ता-पजामा—में कमाल कर दिया। गोल्ड और मैरून एम्ब्रॉयडरी वाला यह आउटफिट राजसी ठाठ बिखेर रहा था। स्लिक्ड-बैक हेयरस्टाइल और मिनिमल एक्सेसरीज ने लुक को परफेक्ट बनाया। सलमान ने सिग्नेचर शांत अंदाज में रैंप क्रॉस किया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। हैंड-एम्ब्रॉयडर्ड जैकेट की डिटेल्स ने इवेंट की ग्रैंडियर को दोगुना कर दिया। 100 से ज्यादा मॉडल्स ने फडणीस के एलाबोरेट क्रिएशंस फ्लॉन्ट किए, लेकिन सलमान ही स्टेज का सेंटर बने रहे।

स्टार-स्टडेड इवेंट में सोनाक्षी सिन्हा, जैकील इकबाल, सुष्मिता सेन, जेनिलिया देशमुख, रितेश देशमुख, जरीन खान, सुहाना खान समेत बॉलीवुड की चमक बरस पड़ी। सलमान को बिपाशा बसु, सुष्मिता सेन और अमीषा पटेल ने गर्मजोशी से गले लगाया। ऑनलाइन वायरल फोटोज में हग्स, स्माइल्स और कैंडिड लाफ्टर के पल कैद हैं।

सलमान ने सुष्मिता से कहा, “तुम्हारी स्माइल आज भी वही जादू बिखेर रही है!” इवेंट के बाद सलमान ने ‘दबंग द टूर रीलोडेड’ का ऐलान किया, जो 14 नवंबर 2025 को दोहा (कतर) में होगा। इसमें सोनाक्षी, जैकलीन फर्नांडिज, तमन्ना भाटिया और प्रभुदेवा संग लाइव परफॉर्मेंस होगी।

हालिया हेलिकॉप्टर शूटिंग और धमकी के बाद सलमान के पब्लिक अपीयरेंस कम हो गए थे। यह रैंप वॉक फैंस के लिए रेयर ट्रीट था, जहां सिक्योरिटी चाक-चौबंद रही। विक्रम फडणीस ने कहा, “सलमान का साथ मेरे 35 साल का सबसे खूबसूरत गिफ्ट है।” इवेंट ने फैशन और बॉलीवुड का शानदार फ्यूजन दिखाया, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। सलमान का यह रॉयल लुक मीम्स और फैन पेजेस पर छा गया है।

Related Articles

Back to top button