उत्तर प्रदेशबागपत

बागपत में दर्दनाक हादसा: भतीजे की शादी के लिए आई महिला और डेढ़ साल की बेटी की ट्रक ने कुचलकर हत्या, चालक फरार

उत्तर प्रदेश के बागपत-पाकबड़ा बाइपास पर शनिवार दोपहर एक सड़क हादसे ने एक परिवार को मातम में डुबो दिया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार महिला राशिदा खातून और उनकी डेढ़ साल की मासूम बेटी आफरीन की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में महिला की ननद राशिदा और ननदोई नजाकत अली गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित परिवार भतीजे की शादी के लिए आया हुआ था, और हादसे के समय वे शादी का सामान खरीदने जा रहे थे। ट्रक चालक हादसे के बाद फरार हो गया, और पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

कांठ थाना क्षेत्र के मघपुरी इनायतपुरी गांव के निवासी नौशाद की पत्नी राशिदा खातून (उम्र करीब 25 वर्ष) अपने भतीजे सरफाज की शादी के लिए अमरोहा के दबका नन्हेड़ा गांव से आई हुई थीं। सरफाज की बरात रविवार को सिविल लाइंस क्षेत्र के हरथला में जाने वाली है। शनिवार दोपहर राशिदा खातून अपनी ननद राशिदा, ननदोई नजाकत अली और डेढ़ साल की बेटी आफरीन के साथ पाकबड़ा बाजार में शादी का सामान खरीदने जा रही थीं। नजाकत अली बाइक चला रहे थे, बीच में राशिदा बैठी थीं, जबकि राशिदा खातून अपनी बेटी को गोद में लेकर पीछे बैठी हुई थीं।

जानकारी के अनुसार, जब वे फलैदा मोड़ पर पहुंचे, तभी पाकबड़ा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार चारों सड़क पर बिखर गए। राशिदा खातून और आफरीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नजाकत अली और राशिदा को गंभीर चोटें आईं। हादसे की सूचना मिलते ही राहगीर इकट्ठा हो गए, लेकिन तब तक ट्रक चालक वाहन दौड़ाकर फरार हो चुका था। ग्रामीणों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन मां-बेटी को बचाया नहीं जा सका।

पुलिस को सूचना मिलते ही कांठ थाने की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि परिजनों ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया था। इसलिए पुलिस ने उन्हें शव सौंप दिए। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार है, और सीसीटीवी फुटेज व गवाहों के बयानों के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। मामले में लापरवाही और फरार होने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button