
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कुढा कल्याणपुर चकडुहिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। संदिग्ध परिस्थितियों में मामा, भांजा और उसके छोटे भांजे की मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया है।

गांव के प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद नफीस ने बताया कि बुधवार को गौहानी हैदरगंज के निवासी अल्ताफ (22), पुत्र अब्बास, अपनी पत्नी और सात माह के पुत्र अल्तमस के साथ अपने साले मोहम्मद तफसीर उर्फ छोटू के घर पहुंचे थे।
शाम को भोजन करने के बाद सभी तख्त पर सो गए। गुरुवार सुबह करीब चार बजे अचानक अल्ताफ और तफसीर की तबीयत बिगड़ गई। वैसे तो अल्तमस की हालत दो दिन से ठीक नहीं थी, लेकिन अब तीनों की स्थिति चिंताजनक हो गई। परिजनों ने तुरंत अल्ताफ और तफसीर को जिला अस्पताल ले जाया, जहां तफसीर का इलाज चलते हुए निधन हो गया। अल्ताफ की हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर कर दिया, लेकिन वहां भी इलाज के दौरान उनकी सांसें थम गईं।
इधर, अल्तमस को परिजनों ने शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद वह बच नहीं सके। मेडिकल कॉलेज में अल्ताफ के शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी हाउस भेज दिया गया है। तीनों मौतों की खबर फैलते ही घर-परिवार में सन्नाटा पसर गया और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
अभी मौत का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। ग्रामीणों और परिजनों में जहरीले जंतु के काटने या फूड पॉइजनिंग की आशंका बनी हुई है। पुलिस जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।