कासगंज: सास से अवैध संबंधों के चक्कर में दामाद ने की पत्नी की हत्या, बरामदे में मिला शव; आरोपी फरार

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला परसी गांव से एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जहां 24 वर्षीय शिवानी की उसके पति प्रमोद ने सास प्रेमवती से अवैध संबंधों के कारण हत्या कर दी। रविवार (5 अक्टूबर 2025) देर रात मृतका का शव ससुराल के बरामदे में पड़ा मिला।

सूचना मिलते ही मायके वाले पहुंचे, तो आरोपी पति प्रमोद घर छोड़कर फरार हो चुका था। जांच के दौरान शिवानी के पिता नारायण सिंह और प्रमोद के कुछ आपत्तिजनक फोटो भी बरामद हुए, जो संबंधों की पुष्टि करते हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है और हत्या की गहन जांच शुरू कर दी है।

मृतका शिवानी गंजडुंडवारा क्षेत्र के पालिया गांव की निवासी थी। उसके पिता नारायण सिंह ने बताया कि 2018 में बेटी की शादी नगला परसी के प्रमोद (दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करने वाला) से हुई थी। शादी के छह महीने बाद ही प्रमोद का अवैध संबंध शिवानी की मां प्रेमवती से शुरू हो गया। नारायण सिंह ने कहा, “शुरुआत में किसी को शक नहीं हुआ, लेकिन दामाद का घर पर आना-जाना और बेटी के साथ मारपीट बढ़ने पर पता चला। कई बार दोनों को आपस में मिलते पकड़े गए। विरोध करने पर प्रमोद और प्रेमवती ने मिलकर हमें भी पीटा।”

शिवानी दो छोटे बच्चों (ढाई साल और छह महीने) की मां थी और लगातार मानसिक-शारीरिक प्रताड़ना झेल रही थी। पिता के अनुसार, प्रमोद और प्रेमवती ने अवैध संबंध छिपाने के लिए शिवानी को परेशान किया। रविवार देर शाम प्रमोद ने विवाद के दौरान शिवानी को गला दबाकर या किसी अन्य तरीके से हत्या कर दी। शव बरामदे में फेंक दिया गया। मायके वालों ने सिढ़पुरा थाने में तहरीर दी, तो पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या), 351(2) (धमकी) और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

सिढ़पुरा थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी प्रमोद फरार है और दिल्ली की ओर भागा लगता है। प्रेमवती भी संदिग्ध है, लेकिन वह घर पर ही है। पुलिस ने उसके फोन की कॉल डिटेल्स और लोकेशन ट्रैकिंग शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाने या गुमट के निशान की पुष्टि हुई है।

एसपी अंकित शर्मा ने कहा, “आरोपी को जल्द गिरफ्तार करेंगे। आपत्तिजनक फोटो और व्हाट्सएप चैट से संबंध साबित हो रहे हैं। बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।” इलाके में घटना ने सनसनी फैला दी है, और स्थानीय लोग इसे ‘परिवारिक कलंक’ बता रहे हैं। मृतका के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।

LIVE TV