‘कांतारा चैप्टर 1’ ने तीन दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर की इतने करोड़ की कमाई, कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ा

ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के महज तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती और दशहरा के मौके पर रिलीज हुई इस कन्नड़ फिल्म ने पैन-इंडिया स्तर पर जबरदस्त प्रदर्शन किया।

सैक्रिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने भारत में नेट 162.85 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जबकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस 225 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है। चौथे दिन भी मजबूत कलेक्शन की उम्मीद है, खासकर हिंदी बेल्ट और साउथ में दर्शकों का क्रेज बरकरार है।

यह फिल्म 2022 की मूल ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जिसमें ऋषभ शेट्टी ने लेखन, निर्देशन और मुख्य भूमिका निभाई है। रुक्मिणी वासंथ, जयराम और गुलशन देवय्या जैसे कलाकारों के साथ बनी यह मिथकीय एक्शन ड्रामा प्रकृति, लोककथाओं और आस्था पर आधारित है। फिल्म ने कन्नड़ सिनेमा में नया रिकॉर्ड कायम किया और इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन गई। साथ ही, यह 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली चौथी कन्नड़ फिल्म है। कन्नड़ दर्शकों के अलावा हिंदी पट्टी में भी इसका स्वागत शानदार रहा, जहां पहले दिन ही 19-21 करोड़ की कमाई हुई।

बड़ी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ा
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के तीन दिनों में ही कई हाई-प्रोफाइल फिल्मों के पूरे रन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। सलमान खान की ‘सिकंदर’ का लाइफटाइम कलेक्शन 110 करोड़ रुपये रहा, जबकि राम चरण की ‘गेम चेंजर’ ने 131 करोड़ जुटाए। हालिया साउथ रिलीज ‘सु फ्रॉम सो’ का कुल कलेक्शन 92 करोड़ ही था। इसके अलावा, यह ‘छावा’ (37.25 करोड़ ओपनिंग) और ‘सैयारा’ (29.20 करोड़) जैसे बॉलीवुड हिट्स को भी ओपनिंग डे पर ही मात दे चुकी है। 2025 की टॉप ओपनर्स में यह तीसरे स्थान पर है, जो ‘कूली’ (65 करोड़) और ‘दी कॉल हिम ओजी’ (63.75 करोड़) के बाद आती है।

दिनबढ़े की कमाई: रफ्तार बनी हुई
फिल्म की कमाई की रफ्तार ने दर्शकों को हैरान कर दिया है।

  • दिन 1 (2 अक्टूबर): 61.85 करोड़ नेट (भारत), वर्ल्डवाइड 90 करोड़। कन्नड़ वर्जन में 88% ऑक्यूपेंसी, हिंदी में 29.84%।
  • दिन 2 (3 अक्टूबर): 46 करोड़ नेट, कुल भारत में 100 करोड़ पार। वर्ल्डवाइड 151 करोड़।
  • दिन 3 (4 अक्टूबर): 55 करोड़ नेट, कुल 162.85 करोड़।

यह आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुमानों पर आधारित हैं, और वीकेंड ट्रेंड्स से लगता है कि फिल्म 200 करोड़ क्लब को जल्द पार कर लेगी। मेकर्स का बजट करीब 125 करोड़ बताया जा रहा है, जो इस कमाई से कई गुना रिटर्न दे रहा है।

फिल्म को क्रिटिक्स से भी शानदार रिव्यू मिले हैं। इंडिया टुडे ने 4/5 स्टार दिए, जबकि बॉलीवुड हंगामा ने इसे “सिनेमाई ऊंचाइयों का नया अध्याय” कहा। दर्शकों के बीच दैवीय तत्वों और विजुअल्स की तारीफ हो रही है। यह सफलता कन्नड़ सिनेमा की पैन-इंडिया अपील को रेखांकित करती है।

LIVE TV