आजमगढ़ मुठभेड़: 25 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने घेराबंदी में किया गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस समेत हथियार बरामद

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी शातिर अपराधी आदिल को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन, अपाची बाइक और 2000 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस ने मामले में गहन जांच शुरू कर दी है, और आदिल को इलाज के बाद जेल भेजने की तैयारी है।

मुठभेड़ का विवरण: रात के अंधेरे में फायरिंग

जानकारी के मुताबिक, बिलरियागंज थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आदिल और उसके साथी पशु चोरी की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन अपराधी भागने की कोशिश में फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में आदिल के पैर में गोली लग गई, और उसके साथी मौके से फरार हो गए। घायल आदिल को गिरफ्तार कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बरामद सामग्री में एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखे कारतूस, एक मोबाइल फोन, एक अपाची मोटरसाइकिल और 2000 रुपये नकद शामिल हैं।

आदिल का अपराधिक इतिहास: 30 मुकदमे दर्ज

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि गिरफ्तार आदिल पशु चोरी गैंग का सक्रिय सदस्य है, और उसके खिलाफ जनपद आजमगढ़ के विभिन्न थानों में कुल 30 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें अवैध हथियार रखना, चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती, गौतस्करी, गौवध तथा गैंगस्टर एक्ट की धाराएं शामिल हैं। आदिल पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था, और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। एसपी ने कहा कि यह गिरफ्तारी जिले में अपराधियों के हौसले तोड़ने वाली है, और फरार साथियों की तलाश तेज कर दी गई है।

पुलिस का अभियान: अपराध पर लगाम

यह मुठभेड़ आजमगढ़ पुलिस के चल रहे अभियान का हिस्सा है, जिसमें पशु चोरी और गौतस्करी जैसे अपराधों पर नकेल कसने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। जिले में हाल ही में कई गैंगों पर कार्रवाई हो चुकी है, और यह घटना अपराधियों में दहशत फैला रही है। एसपी ने जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

LIVE TV