बरेली बवाल: मौलाना तौकीर के करीबी डॉ. नफीस की मार्केट सील, पुलिस को दी थी धमकी

बरेली में हालिया बवाल के बाद जिला और पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को नगर निगम ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के पूर्व प्रवक्ता डॉ. नफीस की नावल्टी चौराहे पर स्थित मार्केट को सील कर दिया।

इस मार्केट में 36 दुकानों के साथ-साथ आईएमसी का दफ्तर भी है, जो दूसरी मंजिल पर स्थित है। डॉ. नफीस ने बवाल से पहले पुलिस इंस्पेक्टर को “हाथ-पैर काटने” और “वर्दी उतरवाने” की धमकी दी थी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ किला थाने में मामला दर्ज किया गया।

डॉ. नफीस की यह मार्केट पहले से ही विवादों में रही है, क्योंकि इसे नाले पर बनाया गया है और इस मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है, जहां स्टे मिला हुआ है। नफीस पर वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की खरीद-फरोख्त और नौमहला मस्जिद के पास वक्फ की जमीन पर बनी दुकानों को बेचने के भी आरोप हैं। वह खुद को वक्फ संपत्ति का मुतवल्ली बताकर किराया वसूलता रहा है। हालांकि, दबाव के चलते कुछ मामलों को दबा दिया गया था, लेकिन उनके विवादित बयानों ने अब स्थिति को और गंभीर बना दिया है।

मौलाना तौकीर रजा, जो इस बवाल के मुख्य आरोपी हैं, को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उनके साथ ही नदीम खान और अन्य सहयोगियों पर भी प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। “आई लव मोहम्मद” पोस्टर विवाद के दौरान नफीस ने किला इंस्पेक्टर को धमकी दी थी कि अगर बैनर को हाथ लगाया गया तो वह “हाथ काट देगा” और “वर्दी नहीं बचेगी।” इस धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

LIVE TV