
लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के सकरा गांव में मंगलवार आधी रात चोरों ने तीन घरों पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने एक युवक और उसकी बहन को पीटा, लेकिन भागने से पहले ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सात चोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। चोरी का माल बरामद कर लिया गया है, और पूछताछ जारी है।
घटना रात करीब 1 बजे शुरू हुई। केशन गौतम के घर में चार अज्ञात बदमाश घुस आए। सोते समय जागे बेटे सूरज को लात-घूसों से पीटा और धारदार हथियार से हमला किया, जिससे उसका सिर फट गया। बहन सविता समेत अन्य परिजनों को भी चोटें आईं। चीख-पुकार सुन पड़ोसियों ने काकोरी थाने को सूचना दी।
इसी बीच, किसान पप्पू के घर से मोबाइल फोन और नकदी चुराई गई। तीसरी घटना एक वकील के मकान में हुई, जहां मोबाइल, 3,000 रुपये नकद, एटीएम कार्ड और अन्य सामान ले उड़े।
ग्रामीणों की मदद से इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर की टीम ने भागते सात बदमाशों को पकड़ लिया। घायल सूरज को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। तीनों पीड़ितों की तहरीर पर IPC की धारा 457 (रात में घर में घुसना), 394 (लूट) और 323 (मारपीट) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा कि पूछताछ में चोरों का गिरोह सक्रिय होने का पता चलेगा।