
आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन मोड़ पर बुधवार रात दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। मृतक सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरा गहनी गांव के निवासी थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
घटना रात करीब 11 बजे हुई, जब एक बाइक पर सैफ (16) और कसारु (18) सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर गगन (20), अभिषेक (20) और राशिद सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार के कारण संतुलन बिगड़ गया और दोनों बाइकें आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि सैफ और कसारु की मौके पर मौत हो गई। गगन और अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि राशिद को हल्की चोटें आईं। घायलों को पहले बरदह स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर जौनपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां अभिषेक की रात में मौत हो गई। गगन की हालत गंभीर बनी हुई है।
सूचना मिलते ही दीदारगंज पुलिस और मार्टीनगंज चौकी इंचार्ज पंकज सिंह की टीम मौके पर पहुंची। राहत कार्य तेजी से शुरू किया गया। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि हेलमेट न पहनने और तेज रफ्तार मुख्य कारण लग रहे हैं। दोनों बाइकों को जब्त कर लिया गया है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। यह हादसा सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है, जहां युवा अक्सर बिना हेलमेट बाइक चलाते हैं।