पीलीभीत टाइगर रिजर्व में हिरण शिकार करते 4 शिकारियों को वन विभाग ने रंगे हाथों पकड़ा, खाल-मांस बरामद

पीलीभीत टाइगर रिजर्व (PTR) क्षेत्र में वन विभाग ने शिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जंगल के अंदर हिरण का शिकार करते चार शिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से हिरण की खाल, सींग और लगभग 500-500 ग्राम मांस बरामद हुआ।

वनकर्मियों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया और उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी। यह कार्रवाई वन्यजीव संरक्षण को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

घटना मरौरी रेंज के अंतर्गत ग्राम संख्या 128सी में शनिवार सुबह हुई। गश्ती के दौरान वनकर्मियों को सूचना मिली कि कुछ लोग जंगल में हिरण का शिकार कर रहे हैं। टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपियों को पकड़ लिया। उनके पास एक मोटरसाइकिल (यूपी26डब्ल्यू-8934), हिरण की खाल, सींग और मांस के थैले बरामद हुए।

गिरफ्तार शिकारियों की पहचान शिवकुमार उर्फ छोटे और भूरा (दोनों ग्राम भैरों कलां, थाना माधोटांडा), रीतराम (ग्राम संडई, थाना माधोटांडा) और रामपाल (ग्राम हरनाई, थाना खुटार, जिला शाहजहांपुर) के रूप में हुई है।

वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसपी ने कहा कि शिकारियों का गिरोह PTR क्षेत्र में सक्रिय था, और आगे की जांच में अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है। वन अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि जंगल क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दें, ताकि वन्यजीवों की रक्षा हो सके।

LIVE TV