एशिया कप 2025: भारत-पाक मैच से पहले बॉयकॉट बहस ने हिला दिया ड्रेसिंग रूम, युवा खिलाड़ी बेचैन; गंभीर ने ऐसे समझाया

एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से ठीक पहले दुबई में बॉयकॉट कॉल्स की बहस ने भारतीय ड्रेसिंग रूम को हिला दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान) और टीम के अन्य युवा खिलाड़ी सोशल मीडिया पर चल रही नकारात्मक चर्चाओं से मानसिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं।

पहलगाम आतंकी हमले (अप्रैल 2025) और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद शहीद परिवारों व राजनीतिक दलों की बॉयकॉट अपील ने खिलाड़ियों को अंदर ही अंदर परेशान कर दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया कि खिलाड़ियों ने शनिवार (13 सितंबर) को हेड कोच गौतम गंभीर और सपोर्ट स्टाफ के साथ लंबी बातचीत की, जहां उन्होंने दबाव से निपटने पर चर्चा की।

असिस्टेंट कोच रेयान टेन डॉसचेटे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि खिलाड़ी जनभावनाओं से सहमत हैं, लेकिन मैच खेलना BCCI और सरकार के निर्देशों के अनुसार है। उन्होंने गंभीर का संदेश दोहराया: “गौती (गंभीर) का मैसेज है कि ऐसी चीजों पर फोकस न करें जो हमारे नियंत्रण में नहीं हैं। क्रिकेट पर ध्यान दें।” टेन डॉसचेटे ने कहा, “यह संवेदनशील मुद्दा है, लेकिन खिलाड़ी भारत की भावनाओं को समझते हैं। हम खेल को राजनीति से अलग रखेंगे।” गंभीर ने खिलाड़ियों को प्रोफेशनल रहने और मैच पर फोकस करने की सलाह दी, ताकि बाहरी शोर से विचलित न हों।

युवा स्क्वॉड (अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे) सोशल मीडिया यूजर्स होने के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। आउटलुक इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया कि सूर्यकुमार और गिल जैसे सीनियर भी चिंतित हैं, क्योंकि यह पहला बड़ा इंडिया-पाक मैच है रोहित शर्मा-विराट कोहली के संन्यास के बाद। प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर या कप्तान की बजाय टेन डॉसचेटे को भेजा गया, ताकि खिलाड़ी नकारात्मक चर्चा से दूर रहें।

मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे (IST) शुरू होगा। भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया, जबकि पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को 93 रनों से। बॉयकॉट कॉल्स के बावजूद टिकट बिक्री कम है, और BCCI टॉप ब्रास दुबई नहीं आ रहे।

सनिल गावस्कर ने कहा, “सरकार का फैसला अंतिम है, खिलाड़ियों को निशाना न बनाएं।” बटिंग कोच सीतांशु कोटक ने कहा, “BCCI कहेगी तो खेलेंगे, हम क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं।”

LIVE TV