पहलगाम हमले में शहीद शुभम द्विवेदी के परिजनों का भारत-पाक मैच पर कड़ा विरोध: ‘BCCI ने बलिदान को भुला दिया, मैच दुर्भाग्यपूर्ण’

कानपुर में अप्रैल 2025 के पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिजनों ने एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का कड़ा विरोध जताया है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी थी, जिनमें शुभम भी शामिल थे।

परिजनों ने इसे शहीदों के बलिदान का अपमान बताते हुए मैच का बहिष्कार करने की अपील की है। शुभम की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने कहा, “BCCI को भारत-पाकिस्तान मैच स्वीकार नहीं करना चाहिए था। बोर्ड उन 26 परिवारों और ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों के प्रति संवेदनशील नहीं है।” उन्होंने लोगों से टीवी न चालू करने और मैच न देखने की अपील की।

शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा, “जिस देश के आतंकियों ने हमारे बेटे को धर्म पूछकर गोली मारी, उसी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार ने पहलगाम के बाद कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, लेकिन अब मैच खेलना क्या संदेश दे रहा है? पूरे देश का विरोध है, सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।”

चाचा मनोज कुमार द्विवेदी ने भी कहा, “हम सभी नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि पाकिस्तान के साथ मैच का बहिष्कार करें।” परिजनों का कहना है कि BCCI ने कुछ ही महीनों में शहीदों के बलिदान को भुला दिया और यह मैच देश-विरोधी है।

यह विरोध पहलगाम हमले और उसके जवाब में भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद तेज हुआ है, जहां पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया था। मैच 14 सितंबर को दुबई में होना है, लेकिन विपक्ष और कई संगठनों ने भी बहिष्कार की मांग की है।

सुप्रीम कोर्ट ने मैच रद्द करने की PIL खारिज कर दी, लेकिन जनभावना को देखते हुए बहस जारी है। परिजनों ने कहा कि क्रिकेटरों को भी पाकिस्तान के खिलाफ स्टैंड लेना चाहिए।

LIVE TV