बॉम्बे हाईकोर्ट को बम धमकी, खाली कराई गई इमारत; पुलिस ने शुरू की जांच

मुंबई के बॉम्बे हाईकोर्ट को शुक्रवार दोपहर ईमेल के जरिए बम धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। हाईकोर्ट प्रशासन ने तुरंत सभी जजों, वकीलों, कर्मचारियों और विजिटर्स को बाहर निकाल दिया, और सुनवाईयां स्थगित कर दी गईं।

हाईकोर्ट की वकील एडवोकेट मंगला वाघे ने बताया कि धमकी मिलते ही कोर्ट को खाली करा दिया गया है और पुलिस जांच में जुटी हुई है। एक अन्य वकील ने कहा कि पुलिस ने बाहर जाने का निर्देश दिया और इसे बम धमकी की अफवाह बताया, लेकिन यह मुख्य न्यायाधीश का आदेश है।

यह घटना दिल्ली हाईकोर्ट में सुबह मिली धमकी के कुछ घंटों बाद हुई। दिल्ली HC में भी ईमेल से धमकी मिलने पर इमारत खाली कराई गई थी, जिसमें कहा गया था कि कोर्ट में बम लगाए गए हैं और दोपहर 2 बजे तक सबको खाली कर दें। बॉम्बे HC की धमकी भी इसी तरह की बताई जा रही है, जिसमें बम विस्फोट की चेतावनी दी गई। पुलिस, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) और डॉग स्क्वॉड ने हाईकोर्ट परिसर की तलाशी ली। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन जांच जारी है।

पुलिस ने इसे होक्स (फर्जी) धमकी मानकर शांति बनाए रखने की अपील की है। हाल के दिनों में मुंबई और अन्य शहरों में स्कूलों व प्रमुख संस्थानों को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। बॉम्बे बार एसोसिएशन ने सभी सदस्यों को अलर्ट किया और परिसर छोड़ने को कहा। अधिकारियों का कहना है कि दोनों हाईकोर्ट्स की धमकियों के बीच संभावित कनेक्शन की जांच की जा रही है।

LIVE TV