गरियाबंद एनकाउंटर: सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया, सीसीएम मॉडेम बलकृष्ण ढेर; गोलीबारी जारी

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कम से कम 10 नक्सली मारे गए, जिनमें प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के केंद्रीय समिति सदस्य (सीसीएम) मॉडेम बलकृष्ण उर्फ मनोज शामिल हैं।

मैनपुर थाना क्षेत्र के घने जंगलों में खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू की गई एंटी-नक्सली अभियान के दौरान दोपहर में गोलीबारी शुरू हुई, जो रुक-रुक कर जारी है। रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), कोबरा कमांडो, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और अन्य पुलिस इकाइयों की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।

मॉडेम बलकृष्ण पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था और वे 1980 के दशक से सक्रिय थे। वे ओडिशा स्टेट कमिटी के सेक्रेटरी भी थे। पुलिस ने शव बरामद कर लिए हैं, लेकिन ऑपरेशन जारी है। इस साल छत्तीसगढ़ में अब तक 241 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें से 27 गरियाबंद में ही ढेर हुए हैं।

जनवरी में इसी इलाके में 16 नक्सलियों को मार गिराया गया था। सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। गृह मंत्री अमित शाह ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि लाल आतंक का सफाया तय है।

LIVE TV