दिल्ली: लाल किला परिसर से चोरी हुआ एक करोड़ का सोने का कलश बरामद, हापुड़ से भूषण वर्मा गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लाल किला परिसर के 15 अगस्त पार्क में जैन धार्मिक आयोजन ‘दसलक्षण महापर्व’ के दौरान 3 सितंबर 2025 को चोरी हुए एक करोड़ रुपये कीमत के सोने के कलश को बरामद कर लिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी भूषण वर्मा को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार, 8 सितंबर को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, चोरी गया कलश 760 ग्राम सोने का था, जिसमें 150 ग्राम हीरे, माणिक और पन्ने जड़े थे। इसके अलावा, एक छोटा 115 ग्राम का सोने का झारी और एक सोने का नारियल भी चोरी हुआ था, जिसकी कुल कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है। भूषण वर्मा ने जैन साधु के वेश में आयोजन में प्रवेश किया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के स्वागत के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर कलश सहित अन्य सामान एक बैग में रखकर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान की और हापुड़ में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया।

कलश दिल्ली के व्यवसायी सुधीर जैन का था, जो इसे रोजाना पूजा के लिए लाते थे। सुधीर जैन ने बताया कि यह कलश उनके परिवार में पीढ़ियों से है और इसका धार्मिक महत्व बहुत अधिक है। पुलिस ने भूषण वर्मा की निशानदेही पर एक कलश बरामद कर लिया है, जबकि अन्य चोरी हुए सामानों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है। भूषण वर्मा के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, और वह जैन समुदाय से नहीं है। आयोजन के एक अन्य सदस्य पुनीत जैन ने दावा किया कि भूषण ने पहले भी तीन मंदिरों में चोरी की कोशिश की थी।

पुलिस ने कोतवाली थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 के तहत मामला दर्ज किया है। इस चोरी ने लाल किला जैसे संवेदनशील और ऐतिहासिक स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। जांच में उत्तर जिला पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीमें लगी हैं, और भूषण से पूछताछ के आधार पर उसके संभावित साथियों और चोरी के मकसद का पता लगाया जा रहा है।

LIVE TV