देशबड़ी खबर

SCO शिखर सम्मेलन: पीएम मोदी और पुतिन की द्विपक्षीय बैठक, एक ही कार से पहुंचे दोनों नेता

चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने द्विपक्षीय बैठक की। इस मुलाकात की खास बात यह रही कि दोनों नेता एक ही कार में सवार होकर बैठक स्थल तक पहुंचे। दोनों की एक साथ कार में बैठे होने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “SCO शिखर सम्मेलन की कार्यवाही के बाद मैं और राष्ट्रपति पुतिन द्विपक्षीय बैठक स्थल के लिए एक साथ रवाना हुए। उनके साथ चर्चा हमेशा ज्ञानवर्धक और उपयोगी होती है।” यह मुलाकात भारत-रूस के मजबूत रणनीतिक संबंधों को और गहरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

SCO शिखर सम्मेलन में दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों, विशेष रूप से आतंकवाद और यूक्रेन संकट जैसे विषयों पर चर्चा की। पुतिन ने यूक्रेन शांति प्रयासों के लिए भारत की भूमिका की सराहना की, जबकि मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए दोहरे मापदंड की निंदा की। इस मुलाकात ने दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग और विश्वास को और मजबूत करने का संदेश दिया।

Related Articles

Back to top button