
अमेरिकी टैरिफ के कारण वैश्विक आर्थिक उथल-पुथल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान और चीन की महत्वपूर्ण यात्रा पर हैं। जापान दौरे के दूसरे दिन, पीएम मोदी ने जापानी समकक्ष शिगेरू इशिबा के साथ टोक्यो से सेंडाई तक हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन की सवारी की।

इस दौरान उन्होंने जे.आर. ईस्ट में प्रशिक्षण ले रहे भारतीय ट्रेन चालकों से भी मुलाकात की। जापानी पीएम इशिबा ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेंडाई की यात्रा…”।
सेंडाई पहुंचने पर दोनों नेता एक सेमीकंडक्टर प्लांट और बुलेट ट्रेन कोच निर्माण स्थल का दौरा करेंगे। जापान के बाद पीएम मोदी आज ही चीन के लिए रवाना होंगे, जहां वे तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग तथा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
16 जापानी प्रान्तों के राज्यपालों के साथ बैठक
बुलेट ट्रेन यात्रा से पहले, पीएम मोदी ने टोक्यो में 16 जापानी प्रान्तों के राज्यपालों के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने के लिए राज्य-प्रान्त सहयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया। विदेश मंत्रालय के अनुसार, चर्चा का मुख्य फोकस प्रौद्योगिकी, नवाचार, निवेश, कौशल विकास, स्टार्ट-अप, और लघु एवं मध्यम उद्यमों में सहयोग को गहरा करना था।
पीएम मोदी ने 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान शुरू की गई राज्य-प्रान्त साझेदारी पहल के तहत और अधिक सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।