शाहजहांपुर में सूदखोरों की साजिश का शिकार: कारोबारी परिवार की आत्महत्या, 13 पेज के सुसाइड नोट में शिवांगी की भावुक अपील

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सूदखोरों के उत्पीड़न से त्रस्त हैंडलूम कारोबारी सचिन ग्रोवर (36), उनकी पत्नी शिवांगी (34) और चार साल के बेटे फतेह ने आत्महत्या कर ली। इस दिल दहला देने वाली घटना में सचिन ने अपने मासूम बेटे को कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मार डाला, फिर दंपती ने नई रस्सियों से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।

पुलिस को सचिन के मोबाइल में 13 पेज का एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें कर्ज और सूदखोरों की प्रताड़ना का विस्तृत जिक्र है। शिवांगी ने इस नोट में अपनी मां संध्या को संबोधित करते हुए भावुक शब्दों में अपनी पीड़ा और परिवार की मजबूरी बयां की।

शिवांगी ने लिखा, “सॉरी मम्मी, मैंने जो किया, उसकी कोई माफी नहीं। मेरी कार चौक में साढ़े तीन लाख रुपये में गिरवी है, उसे छुड़वाकर बेच देना। उस पैसे से अपना गोल्ड निकलवा लेना। कैपरी गोल्ड लोन मेरे नाम से है, बाकी सचिन के नाम से चौक में गुरुद्वारा वाली गली के ज्वेलर के पास है। मम्मी, किसी के दबाव में मत आना। घर बेचकर लोन सेटल कर देना। अब सब तुम्हारा है। हमें नफरत से याद मत करना, बुरी याद समझकर भूल जाना।” उन्होंने अंत में लिखा, “आई लव यू, मैनेज कर लेना, डोंट हेट मी प्लीज।” शिवांगी ने सचिन की गलतियों का जिक्र करते हुए कहा कि उसने कुछ भी जानबूझकर नहीं किया, और परिवार की परेशानियों के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया।

सुसाइड नोट में सचिन ने सूदखोरों और मदद न करने वालों के नामों का उल्लेख किया, जो कथित तौर पर कुछ प्रभावशाली लोगों के करीबी हैं। पुलिस ने इस नोट को सार्वजनिक नहीं किया और जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। परिवार के सदस्यों के पास भी नोट की कॉपी है, लेकिन पुलिस की ढीली कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।

सचिन के भाई गौरव ने कर्ज चुकाने में उनकी मदद की थी और बैंक के ऋण का सेटलमेंट किया था। हालांकि, कर्ज के चलते परिवार में तनाव था, और सचिन की मां सीमा व भाभी ज्योति उनके घर के हिस्से में नहीं जाती थीं। फिर भी, घर में खाना एक साथ बनता था।

शाहजहांपुर में सूदखोरों के जाल में फंसकर परिवारों के बर्बाद होने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले चौक कोतवाली के कच्चा कटरा में अविनाश गुप्ता और रोजा में एक दंपती ने भी सूदखोरों के दबाव में आत्महत्या की थी। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष किशोर गुप्ता और युवा कांग्रेस नेता नौशाद कुरैशी ने एसपी सिटी देवेंद्र कुमार से मिलकर सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पंजाबी महासभा और उद्यमी विनय अग्रवाल ने भी पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और पोस्टमॉर्टम हाउस पर समर्थन जताया।

LIVE TV