उत्तर प्रदेश में मानसून की सुस्ती: धूप और उमस का प्रकोप, ओडिशा-आंध्र में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मानसून ने फिलहाल दूरी बना ली है, जिसके चलते पूरे प्रदेश में धूप और उमस का असर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने इस स्थिति को लेकर अलर्ट जारी किया है। पिछले दो दिनों से राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों में सुबह से ही तेज धूप और उमस का माहौल है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, यह स्थिति अगले तीन-चार दिनों तक जारी रह सकती है, और इस दौरान प्रभावी बारिश की संभावना कम है। धूप के कारण दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोतरी हुई है।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, मानसून की सक्रियता कम होने का कारण इसका दक्षिण की ओर खिसकना है। बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र दक्षिणी ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तट को पार कर चुका है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश की गतिविधियां कम रहेंगी। हालांकि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में छिटपुट बादल और हल्की बौछारें संभव हैं।

दूसरी ओर, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान में निम्न दबाव प्रणाली के प्रभाव से मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। उदयपुर और जोधपुर मंडलों में अगले चार-पांच दिनों तक मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर मंडलों में गरज के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। तेज हवाओं का भी अनुमान है। ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भी निम्न दबाव के कारण भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

LIVE TV