
मुरादाबाद के रामगंगा विहार में पुलिस चौकी के पास रविवार रात बाइक सवार बदमाशों ने एक सनसनीखेज लूट को अंजाम दिया। बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने दुर्गा स्पेयर शोरूम के स्टोर मैनेजर चरण सिंह से सोने की चेन और 5.40 लाख रुपये लूट लिए।

यह वारदात हाई स्ट्रीट रोड पर सिग्नेचर अपार्टमेंट के पास हुई, जो पुलिस चौकी से महज सौ मीटर की दूरी पर है। लूट के बाद बदमाश गोपाल मार्ट चौराहे की ओर भाग निकले।
सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के अंतर्गत हुई इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। चरण सिंह, जो मझोला के मिलन विहार के निवासी हैं, जीएमडी रोड स्थित दुर्गा स्पेयर शोरूम में स्टोर मैनेजर हैं। रविवार रात 8:25 बजे वह रामगंगा विहार शोरूम से नकदी लेकर जीएमडी रोड शोरूम की ओर जा रहे थे। तभी तीन बाइक सवार बदमाश उनके पास आए। एक बदमाश ने बाइक से उतरकर उनसे रास्ता पूछने का नाटक किया, जबकि अन्य दो ने उनकी बाइक रुकवाई। इसके बाद एक बदमाश ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन छीन ली और दूसरे ने कंधे पर टंगे बैग में रखे 5.40 लाख रुपये लूट लिए।
लूट के बाद चरण सिंह ने शोर मचाया और बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे आशियाना कॉलोनी की ओर भाग निकले। पीड़ित ने तुरंत पुलिस और शोरूम मालिक सुमित रस्तोगी को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
रामगंगा विहार, जो शहर की पॉश कॉलोनी है, में हाई स्ट्रीट रोड पर शाम से देर रात तक भीड़ रहती है। पास में चटोरी गली और कई अपार्टमेंट होने के कारण यह क्षेत्र हमेशा व्यस्त रहता है। इसके बावजूद बदमाश वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। पुलिस और एसओजी ने घटनास्थल से आशियाना कॉलोनी तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें कुछ संदिग्ध दिखाई दिए। हालांकि, घटनास्थल के आसपास कैमरे न होने से जांच में मुश्किलें आ रही हैं।