संसद का मानसून सत्र: लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित, राज्यसभा दोपहर दो बजे तक; विपक्ष का जोरदार हंगामा

संसद के मानसून सत्र की अब तक की ज्यादातर कार्यवाही हंगामे की वजह से बाधित हो चुकी है। विपक्ष मतदाता सूची के पुनरीक्षण और कथित ‘वोट चोरी’ जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है। आज भी लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में विपक्ष की ओर से जबरदस्त हंगामा देखने को मिला।

विपक्ष के तीव्र हंगामे और नारेबाजी के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह 11 बजे शुरू हुई सदन की बैठक विपक्ष के विरोध के चलते महज 10 मिनट भी नहीं चल सकी।

वहीं, राज्यसभा में भी विपक्ष के हंगामे के बीच कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई।

LIVE TV