
मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। एक युवक ने अपनी सात माह की गर्भवती पत्नी की चाकू और ब्लेड से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने लॉकेट पहनाने का बहाना बनाकर पत्नी की आंखें बंद कराईं और फिर उस पर 20 से अधिक बार हमला किया, जिससे पत्नी और गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।
घटना का विवरण
अम्हेड़ा गांव में रहने वाले रविशंकर जाटव (28) ने अपनी 26 वर्षीय पत्नी सपना की हत्या कर दी। रविशंकर ने पुलिस को फोन कर खुद इस वारदात की सूचना दी। गंगानगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह ने बताया कि रविशंकर ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने सपना को लॉकेट पहनाने का बहाना बनाकर आंखें बंद करने को कहा और फिर चाकू से गला रेतकर ताबड़तोड़ 20 से अधिक वार किए। इस हमले में सपना और उसके सात माह के गर्भ में पल रहे बच्चे की जान चली गई।
शादी और पारिवारिक पृष्ठभूमि
सपना की शादी इसी साल 23 जनवरी 2025 को भावनपुर के किनानगर निवासी रविशंकर से हुई थी। सपना के माता-पिता का 18 साल पहले देहान्त हो गया था, और उसकी परवरिश बड़ी बहन सरिता और जीजा मुन्ना ने की थी। रविशंकर गांव में किराना की दुकान चलाता है। सपना पांच दिन पहले अपनी बहन के घर अम्हेड़ा आई थी। पुलिस के अनुसार, रविशंकर ने पत्नी पर अवैध संबंधों का शक होने के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया। हालांकि, सपना के परिजनों ने दहेज हत्या का भी आरोप लगाया है, जिसकी जांच चल रही है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने रविशंकर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। गंगानगर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मामला घरेलू विवाद और अविश्वास से जुड़ा प्रतीत होता है, लेकिन दहेज हत्या के आरोपों की भी जांच की जा रही है। रविशंकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और धारा 316 (गर्भवती महिला और भ्रूण की हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून से सना चाकू बरामद किया है।
परिजनों और गांव का माहौल
सपना की हत्या की खबर फैलते ही अम्हेड़ा गांव में सनसनी फैल गई। सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। सपना के परिजनों ने रविशंकर पर पहले से मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। उनकी बहन सरिता ने बताया कि सपना ने कई बार रविशंकर के उत्पीड़न की शिकायत की थी, जिसके बाद वह अपने जीजा के घर रहने आ गई थी।