जयपुर हादसा: RAS की तैयारी कर रहे छात्र की करंट लगने से मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

जयपुर के बजाज नगर में सोमवार की शाम को भारी बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसे में 23 वर्षीय आरएएस अभ्यर्थी विकास विश्नोई की करंट लगने से मौत हो गई।

यह हादसा केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 के सामने हुआ, जब सड़कों पर बारिश का पानी भरा था और स्ट्रीट लाइट के पोल में करंट फैल गया। पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज में दिखा कि विकास पोल के पास पहुंचा, तभी उसे करंट लगा और वह पानी में गिरकर बहने लगा।

बजाज नगर थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने विकास को पानी में बहते देखा और तुरंत उसे जयपुरिया अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विकास मूल रूप से सांचौर के राजीव नगर का निवासी था और पिछले पांच साल से जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। उसने हाल ही में बी.एड. की डिग्री पूरी की थी और अब राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) परीक्षा की तैयारी में जुटा था।

परिजनों ने जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) और नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि घटनास्थल पर खुले तार पड़े थे और पोल में करंट फैल रहा था। स्थानीय निवासियों ने भी बताया कि उस दिन क्षेत्र में करंट फैलने की कई शिकायतें थीं, लेकिन विद्युत विभाग ने समय पर कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह घटना जयपुर में बारिश के दौरान जलभराव और बिजली विभाग की लापरवाही से जुड़ी समस्याओं को फिर से उजागर करती है। हाल के वर्षों में जयपुर में करंट से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ी है, जिसमें 2019 से 2024 तक जयपुर डिस्कॉम के तहत 1,800 से अधिक लोग बिजली के झटके से अपनी जान गंवा चुके हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि डिस्कॉम को सुरक्षा मानकों पर ध्यान देना होगा और खुले तारों व पुराने बिजली ढांचे को ठीक करने की जरूरत है।

LIVE TV