जम्मू-कश्मीर: वैष्णो देवी के पुराने मार्ग पर भूस्खलन, चार तीर्थयात्री घायल, बचाव कार्य जारी

21 जुलाई 2025 को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर के पुराने मार्ग पर बाणगंगा के पास गुलशन का लंगर में सुबह 8:50 बजे भारी बारिश से भूस्खलन हुआ। इस हादसे में चार तीर्थयात्री घायल हो गए। यह मार्ग त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के लिए कटरा बेस कैंप से शुरू होता है, जहां ज्यादातर टट्टू सवार इकट्ठा होते हैं।

तुरंत शुरू किए गए बचाव अभियान में पिट्ठू वाहक, पालकी सेवा प्रदाता, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के कर्मचारी और पुलिस ने चार फंसे तीर्थयात्रियों को निकालकर कटरा के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। भूस्खलन के कारण पुराने मार्ग पर तीर्थयात्रियों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी गई है। प्रशासन ने भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए तीर्थयात्रियों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

LIVE TV