मेरठ में सीएम योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, हुड़दंग और तोड़फोड़ करने वालों को दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मेरठ में कांवड़ यात्रा में शामिल शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा की। उन्होंने कांवड़ियों की सुगम और सुरक्षित यात्रा को सरकार की प्राथमिकता बताया, लेकिन साथ ही हुड़दंग मचाने और तोड़फोड़ करने वालों को कड़ी चेतावनी दी।

सीएम ने स्पष्ट किया कि ऐसे लोगों को सीसीटीवी के जरिए चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कांवड़ियों से अपील की कि वे कानून अपने हाथ में न लें और किसी भी उपद्रव की स्थिति में प्रशासन को सूचित करें।

सीएम योगी का हेलीकॉप्टर मेरठ के मोदीपुरम स्थित शोभित यूनिवर्सिटी में उतरा। वहां से वे दुल्हेड़ा चौकी के पास बने मंच पर पहुंचे और देहरादून-दिल्ली हाईवे पर कांवड़ियों पर करीब 11 मिनट तक फूल बरसाए। इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपई, राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, निवर्तमान दर्जा प्राप्त मंत्री पंडित सुनील भराला, कैंट विधायक अमित अग्रवाल सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। सीएम ने मेरठ से मुजफ्फरनगर तक कांवड़ मार्ग का हवाई निरीक्षण भी किया।

संगीत सोम को रोका गया
सीएम के दौरे के लिए मेरठ में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। शोभित यूनिवर्सिटी के बाहर पूर्व विधायक संगीत सोम को पुलिस और प्रशासन ने रोक दिया। संगीत सोम अपनी गाड़ी से यूनिवर्सिटी परिसर में प्रवेश करना चाहते थे, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें अनुमति नहीं दी। इस दौरान वे फोन पर बात करते रहे और काफी देर खड़े रहने के बाद वहां से चले गए।

कांवड़ यात्रा पर सरकार का जोर
सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रा सामाजिक समता का प्रतीक है, जिसमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं उत्साह के साथ हिस्सा लेते हैं। उन्होंने आगाह किया कि कुछ उपद्रवी भेष बदलकर यात्रा में विघ्न डाल सकते हैं, इसलिए शिवभक्तों को सतर्क रहना होगा। सरकार ने यातायात प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की हैं। सीएम ने कांवड़ियों से अन्य यात्रियों की सुविधा का भी ध्यान रखने की अपील की।

सीएम योगी, कांवड़ यात्रा 2025, मेरठ, पुष्पवर्षा, हुड़दंग पर कार्रवाई, तोड़फोड़, सनातनी परंपरा, सुरक्षा इंतजाम, संगीत सोम, शिवभक्त, CM Yogi, Kanwar Yatra 2025, Meerut, Flower Shower, Action Against Ruckus, Vandalism, Sanatan Tradition, Security Arrangements, Sangeet Som, Shiv Bhakts,Meerut, up news, hindi news, kanwar yatra 2025, breaking news, cm yogi showered flowers on kanwadis in meerut, said – action will be taken against who create ruc, Meerut News in Hindi, Latest Meerut News in Hindi, Meerut Hindi Samachar, मेरठ, यूपी की खबरें, हिंदी समाचार, आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, सीएम योगी, मेरठ में सीएम योगी ने की कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा, बोले- हुड़दंग मचाने, तोड़फोड़ करने वालों पर होगा एक्शन,

LIVE TV