बाराबंकी में अवैध मजार पर गरजा बुलडोजर, सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शनिवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सफदरगंज थाना क्षेत्र के नियामतपुर जंगल में सरकारी जमीन पर बनी एक अवैध मजार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के बाद जमीन को कब्जा मुक्त घोषित कर मेड़बंदी कर दी गई। प्रशासन ने सख्त हिदायत दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सुबह करीब 7 बजे वन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची। मजार को पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया और सरकारी जमीन की घेराबंदी कर दी गई। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा, जिसके कारण कोई विरोध नहीं हुआ।

कार्रवाई का कारण
डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (डीएफओ) आकाशदीप बधावन ने बताया कि नियामतपुर जंगल में कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मजार का निर्माण किया था। इस संबंध में कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन न तो जवाब मिला और न ही निर्माण हटाया गया। आखिरकार प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ा।

प्रशासन का सख्त रुख
एसडीएम, सीओ, राजस्व अधिकारी, वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। मजार को ध्वस्त करने के बाद जमीन को कब्जा मुक्त घोषित किया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीन पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा या निर्माण सहन नहीं किया जाएगा। भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

LIVE TV