
लखनऊ के इंदिरानगर क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित स्कूल की वैन में 14 जुलाई को चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। आरोपी वैन चालक मोहम्मद आरिफ को पुलिस ने 18 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बच्ची ने अपनी मां को रोते हुए घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मां ने हिम्मत दिखाते हुए इंदिरानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ भी लापरवाही और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना
हरदोई के कोतवाली देहात की रहने वाली एक महिला अपनी चार साल की बेटी के साथ इंदिरानगर में रहती है। उन्होंने बच्ची का दाखिला इंदिरानगर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में कराया था। स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार ने बच्ची के आने-जाने के लिए वैन की व्यवस्था की थी, जिसका चालक मोहम्मद आरिफ था। 14 जुलाई को बच्ची स्कूल से घर पहुंची तो वह डरी और परेशान थी। उसने मां को बताया कि उसे प्राइवेट पार्ट में दर्द है। मां ने तुरंत उसे डॉक्टर के पास ले जाया, जहां बच्ची के प्राइवेट पार्ट में गहरे जख्म की पुष्टि हुई। बच्ची ने मां को बताया कि सुबह स्कूल ले जाते समय वैन चालक ने उसके साथ “शैतानी” की। उस समय बच्ची वैन में अकेली थी।
आरोपी की धमकी और स्कूल की लापरवाही
बच्ची की मां ने जब इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की, तो प्रबंधक संदीप कुमार ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद मां ने आरोपी चालक मोहम्मद आरिफ से बात की, तो उसने धमकी दी कि अगर शिकायत की गई तो बच्ची को “गायब” कर देगा और परिवार को “खामियाजा” भुगतना पड़ेगा। इसके बावजूद, मां ने हिम्मत दिखाई और 17 जुलाई को इंदिरानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मोहम्मद आरिफ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 65(2) (बालिका के साथ दुष्कर्म), पॉक्सो अधिनियम, अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, और धमकी देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ भी धमकी देने और लापरवाही बरतने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।
पुलिस कार्रवाई:
लखनऊ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 जुलाई को मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले की जांच गाजीपुर के एसपी ए. विक्रम सिंह को सौंपी गई है। पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म के दौरान बच्ची ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसे मारपीट कर डराया, जिससे वह गहरे सदमे में है। पुलिस को शक है कि आरिफ ने पहले भी अन्य बच्चियों के साथ ऐसी हरकत की हो सकती है। इसलिए इस पहलू की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, जो वैन से स्कूल जाने वाली अन्य छात्राओं से पूछताछ कर रही है।
वैन की तलाश जारी:
पुलिस ने अभी तक उस वैन को बरामद नहीं किया है, जिसमें यह जघन्य अपराध हुआ। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसके आधार पर वैन की तलाश की जा रही है। यदि कोई सबूत छिपाने या मिटाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।