अमेठी में पति की क्रूरता: मामूली विवाद में की पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर कर हत्या, पुलिस ने बता दिया ये

अमेठी में एक दिल दहला देने वाली घटना में पति ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी पत्नी पर क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। उसने पत्नी को तब तक लाठी से पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इस घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह घटना अमेठी के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूरे नजर अली गांव में सोमवार रात की है। गांव के निवासी राजकुमार गौतम का अपनी पत्नी प्रेमलता (40) के साथ रात करीब 11:30 बजे किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर राजकुमार ने प्रेमलता पर लाठी से हमला कर दिया। प्रेमलता की चीखें गूंजती रहीं, लेकिन राजकुमार का दिल नहीं पसीजा। कुछ ही देर में प्रेमलता की सांसें थम गईं।

परिजनों ने जब यह देखा तो तुरंत उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसकी मौत की पुष्टि कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। आरोपी राजकुमार को हिरासत में ले लिया गया है।

शुकुल बाजार थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि प्रेमलता की हत्या के आरोप में राजकुमार को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुके थे।

LIVE TV