फर्रुखाबाद ब्रेकिंग: नाबालिग छात्रा को अगवा कर सिपाही ने किया दुष्कर्म, कार चालक फरार

फर्रुखाबाद के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां महिला थाने में तैनात सिपाही विनय चौहान पर एक नाबालिग छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है।

17 वर्षीय कक्षा 11 की छात्रा बुधवार सुबह अपने घर से कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन वह न तो कॉलेज पहुंची और न ही घर लौटी। परिजनों ने जब उसकी खोजबीन शुरू की, तो उनकी नजर एक कार पर पड़ी, जिसमें सिपाही विनय चौहान छात्रा को उतार रहा था।

छात्रा के पिता और भाई ने कार को रोकने के लिए अपनी बाइक इसके आगे लगा दी। इस दौरान कार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि सिपाही विनय चौहान को परिजनों ने पकड़ लिया। छात्रा ने अपने पिता और भाई को बताया कि सिपाही ने तमंचे की नोक पर उसे धमकाकर कार में जबरन बैठाया और फर्रुखाबाद में एक कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस कार्रवाई
छात्रा के पिता ने सिपाही विनय चौहान और कार चालक के खिलाफ नवाबगंज थाने में तहरीर दी। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिपाही को तत्काल निलंबित कर दिया और उसके खिलाफ दुष्कर्म और अपहरण का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। सिपाही को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद राजेश द्विवेदी को सौंपी गई है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। परिजनों और भीड़ ने सिपाही को थाने ले जाकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कार चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो अभी फरार है।

LIVE TV