जयपुर, जोधपुर, उदयपुर में कोरोना की वापसी, डॉक्टरों ने कह दी बड़ी बात

राजस्थान में कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दी है। जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में शनिवार को कई कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि इस बार का JN.1 वेरिएंट कम खतरनाक है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है। यह वेरिएंट सर्दी-जुकाम जैसे हल्के लक्षणों के साथ 5 से 7 दिन में ठीक हो जाता है।

जोधपुर एम्स में चार मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जो पहले से अन्य इलाज के लिए भर्ती थे। इनमें भोपालगढ़ का 38 वर्षीय पुरुष, फलौदी का 11 वर्षीय बच्चा, अजमेर की 12 वर्षीय लड़की और कुचामन डीडवाना का 5 महीने का बच्चा शामिल हैं। जयपुर के एसएमएस अस्पताल और उदयपुर में भी एक-एक मरीज मिला है।

कहां से शुरू हुआ और क्या है स्थिति?
कोरोना की यह लहर सबसे पहले केरल में देखी गई, फिर महाराष्ट्र और अब राजस्थान तक पहुंची है। बाहर से आने वाले लोगों की सघन जांच शुरू कर दी गई है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. ध्रुव चौहान ने बताया कि JN.1 वेरिएंट ओमिक्रॉन के BA.2.86 का बदला हुआ रूप है। यह जानलेवा नहीं है और ज्यादातर मरीज घर पर ही ठीक हो रहे हैं। अस्पताल में भर्ती की जरूरत नहीं पड़ रही है।

लोगों को सलाह
डॉक्टरों ने सलाह दी है कि सावधानी बरतें, मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें, लेकिन घबराएं नहीं। स्वास्थ्य विभाग ने भी सतर्कता बढ़ा दी है और ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कर रहा है।

LIVE TV