उत्तराखंड मौसम: पहाड़ों में तेज हवाओं और हल्की बारिश का दौर, 24 मई तक बदला रहेगा मौसम

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बुधवार को भी मौसम में बदलाव जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, पर्वतीय जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और बदले मौसमी पैटर्न के कारण मई में इस तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। यह सिलसिला 24 मई तक जारी रहने की संभावना है।

पर्वतीय क्षेत्रों में तेज हवाएं और हल्की बारिश तापमान में कमी लाएगी, जबकि मैदानी इलाकों में गर्मी की तपिश परेशान कर सकती है। हालांकि, आंशिक बादल छाए रहने से मैदानों में तापमान सामान्य से दो-तीन डिग्री अधिक ही रहेगा।

LIVE TV