जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी: केरन और त्राल में दो ऑपरेशनों में छह आतंकी ढेर, साजिश नाकाम

जम्मू-कश्मीर में पिछले 48 घंटों में सुरक्षाबलों ने दो अत्यंत सफल आतंकवाद-रोधी ऑपरेशन चलाकर बड़ी आतंकी साजिश को विफल कर दिया। केरन और त्राल क्षेत्रों में हुए इन ऑपरेशनों में कुल छह आतंकवादी मार गिराए गए। सेना और पुलिस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी साझा की गई।

आईजीपी कश्मीर वी.के. बिरदी ने हाल के अभियानों पर कहा, “पिछले 48 घंटों में हमने केरन और त्राल इलाकों में दो बेहद सफल ऑपरेशन किए, जिनमें छह आतंकवादी मारे गए। हम आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

वी फोर्स के जीओसी मेजर जनरल धनंजय जोशी ने बताया, “12 मई को हमें केलार के ऊंचाई वाले इलाकों में आतंकवादी समूह की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली। 13 मई की सुबह हलचल का पता चलने पर हमारे दलों ने आतंकवादियों को चुनौती दी। जवाबी गोलीबारी में आतंकवादियों को मार गिराया गया।”

उन्होंने आगे कहा, “दूसरा ऑपरेशन त्राल के एक सीमावर्ती गांव में चलाया गया। घेराबंदी के दौरान आतंकवादी अलग-अलग घरों में छिप गए और उनसे गोलीबारी की। हमारी सबसे बड़ी चुनौती आम नागरिकों की सुरक्षा थी। इसके बावजूद, हमने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया।”

मारे गए छह आतंकवादियों में से एक, शाहिद कुट्टे, दो बड़े हमलों में शामिल था, जिसमें एक जर्मन पर्यटक पर हमला भी शामिल है। वह आतंकी गतिविधियों के लिए वित्तपोषण में भी लिप्त था।

LIVE TV