रायपुर, छत्तीसगढ़ में रविवार देर रात एक ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार बच्चे और नौ महिलाएं शामिल हैं। हादसे में 11 अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार, यह हादसा रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर खरोरा थाना क्षेत्र के सरगांव के पास हुआ।

रायपुर एसपी लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि चटौद गांव का एक परिवार बंसारी गांव में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने गया था। चौथिया छट्टी के आयोजन से लौटते समय उनकी ट्रक एक ट्रेलर से टकरा गई। घायलों को तत्काल डॉ. बी.आर. अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल, रायपुर ले जाया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। रायपुर जिला कलेक्टर गौरव सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुष्टि की कि हादसे में 13 लोगों की मौत हुई और 11 लोग घायल हैं। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है।