भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम पर आज दोपहर होने वाली डीजीएमओ स्तर की वार्ता से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान और थलसेना, नौसेना व वायुसेना के प्रमुखों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच युद्धविराम के भविष्य पर चर्चा के लिए दोपहर 12 बजे वार्ता होगी। पाकिस्तान की उकसावे की कार्रवाइयां भारत द्वारा 7 मई को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ीं। इस ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के पंजाब और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों और लॉन्चपैड्स पर लक्षित हवाई और मिसाइल हमले किए गए थे, जिसमें पाकिस्तान आधारित आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी।