भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के बीच शुक्रवार रात गुजरात के कच्छ, बनासकांठा और पाटन जिले के कुछ हिस्सों में ब्लैकआउट लागू किया गया। इस दौरान भारतीय वायुसेना (IAF) ने कच्छ जिले में पाकिस्तान की ओर से आए छह ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया। खबरों के अनुसार, चार ड्रोन और मिसाइल नलिया वायुसेना स्टेशन से और दो भुज के IAF बेस से नष्ट किए गए।

इसके अलावा, रक्षा अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना ने कच्छ सेक्टर में पाकिस्तानी सेना के एक सशस्त्र ड्रोन को L-70 वायु रक्षा तोपों का उपयोग कर मार गिराया।
कच्छ में ब्लैकआउट लागू
गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “सीमा पर मौजूदा स्थिति को देखते हुए कच्छ जिले में अगले आदेश तक ब्लैकआउट घोषित किया गया है। बनासकांठा जिले के सुईगाम और वाव तालुका के सभी गांवों में भी ब्लैकआउट लागू किया गया है।” पाटन जिले के संतलपुर तालुका के कुछ सीमावर्ती गांवों में भी बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। गुरुवार को भी इन तीन जिलों में लगभग सात घंटे तक ब्लैकआउट लागू रहा था।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा तनाव
बुधवार तड़के भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इनमें जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर गढ़ और लश्कर-ए-तैयबा का मुरीदके बेस शामिल थे।
सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम
इससे पहले, रविवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति की कोशिश को नाकाम कर दिया। बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी मोहम्मद समीर को गुरुवार को सीमा चौकी के पास पकड़ा गया और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।
कच्छ (पूर्व) पुलिस ने बताया, “17 अप्रैल को वह रेगिस्तान के रास्ते भारत-पाकिस्तान सीमा के शून्य बिंदु के पास पहुंचा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था।” BSF ने समीर को बलासर पुलिस को सौंप दिया, जहां उससे बलासर पुलिस, विशेष अभियान समूह (SOG) और खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों ने पूछताछ की।