शाहजहांपुर जनपद के मदनापुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की जान चली गई। इको कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में आग लग गई, जिससे चार दोस्तों समेत छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हादसा रात करीब 11 बजे काबिलपुर गांव के पास एक पेट्रोल पंप के निकट हुआ। बरेली की ओर जा रही बाइक और मदनापुर की ओर से आ रही इको कार आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और बाइक में आग लग गई।
मृतकों में इको कार सवार बरेली के फरीदपुर क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी सुधीर (40 वर्ष) और सोनू (18 वर्ष) शामिल हैं। वहीं, बाइक पर सवार तिलहर के नजरपुर कस्बे के रवि (20 वर्ष), आकाश (20 वर्ष), दिनेश (19 वर्ष) और अभिषेक (19 वर्ष) की भी मौत हो गई। ये चारों दोस्त एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां सभी को मृत घोषित किया गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृतकों के परिजन पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे, जहां परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
मंगलवार सुबह पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल का दौरा कर जांच की। उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य को अस्पताल में मृत घोषित किया गया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।