वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई टली, अब 15 मई को होगी अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई स्थगित कर दी है। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 15 मई को जस्टिस बीआर गवई की पीठ के समक्ष निर्धारित की है।

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कानून के दो प्रमुख प्रावधानों पर रोक लगा दी थी। 17 अप्रैल को मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ को केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया था कि 5 मई तक वह वक्फ बाय यूजर सहित किसी भी वक्फ संपत्ति को गैर-अधिसूचित नहीं करेगा और न ही केंद्रीय वक्फ परिषद या बोर्डों में कोई नई नियुक्तियां करेगा।

केंद्र ने यह भी अनुरोध किया था कि उसका पक्ष सुने बिना कानून पर रोक न लगाई जाए। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए 5 मई की तारीख तय की थी।

LIVE TV