कानपुर में भीषण अग्निकांड: जूता कारखाने में लगी आग, पांच की मौत, इमारत में आई दरार

कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र के प्रेमनगर में रविवार रात 9:30 बजे एक छह मंजिला इमारत के भूतल पर स्थित जूता कारखाने में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि बेसमेंट में रखे केमिकल ड्रमों में तीन जोरदार धमाके हुए, जिससे पूरा इलाका दहल गया। लपटें छठी मंजिल तक पहुंच गईं, और इमारत में दरार आ गई। इस हादसे में जूता कारोबारी दानिश, उनकी पत्नी नाजनीन और तीन बेटियों की जलकर मौत हो गई।

आग की सूचना पर दमकल की 35 गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची। रात साढ़े बारह बजे हाईड्रोलिक मशीन मंगवाकर बचाव कार्य शुरू किया गया। 50 से ज्यादा दमकलकर्मी सीढ़ियों के जरिए आग बुझाने में जुटे। सुबह तक आग पर काबू पाया गया। रात 3 बजे दमकलकर्मियों ने दानिश और उनके परिवार के जले हुए शव बरामद किए।

जाजमऊ निवासी मिस्ताहुल हक इसरत इराकी ने बताया कि दानिश का परिवार तीसरी मंजिल पर फंस गया था। दानिश के पिता अकील आग लगने के समय नीचे आ गए थे। उन्होंने दानिश को फोन किया, लेकिन बात शुरू होते ही उसका फोन बंद हो गया। दानिश एक बार नीचे आया था, लेकिन परिवार को बचाने फिर ऊपर गया।

रात 11:30 बजे ऐसा लगा कि आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन अचानक चौथी मंजिल पर फिर लपटें भड़क उठीं। बचावकर्मियों ने किसी तरह खुद को बचाया। महापौर प्रमिला पांडेय और डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। दानिश की इमारत में भूतल पर कारखाना, ऊपर गोदाम और अन्य मंजिलों पर जूते रखे थे। रविवार को कारखाना बंद था। केमिकल का इस्तेमाल जूतों को चिपकाने में होता था, जिसने आग को और भड़काया।

LIVE TV