अलीगढ़ में चौंकाने वाला मामला: दो बच्चों की मां ने पति-परिवार को नींद की गोली देकर रिश्तेदार संग लिया जेवर-नकदी, फरार

अलीगढ़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां दो बच्चों की मां ने अपने पति, सास और बच्चों को नींद की गोली खिलाकर बेहोश कर दिया और एक रिश्तेदार के साथ घर से जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गई। यह घटना दुबे पड़ाव इलाके में हुई, जहां पीड़ित पति कपिल शर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

कपिल ने बताया कि उनकी शादी 2013 में मेरठ की एक युवती से हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। कुछ दिनों से उनकी पत्नी का व्यवहार बदल गया था। वह अक्सर फोन पर किसी से बात करती थी और विरोध करने पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करने की धमकी देती थी। 30 अप्रैल की रात को हरियाणा से आए एक रिश्तेदार युवक उनके घर रुका। उसी रात पत्नी ने परिवार को नींद की गोली खिलाई और सुबह होने से पहले जेवरात व नकदी लेकर उस रिश्तेदार के साथ फरार हो गई।

कपिल के अनुसार, वह किसी कार में सवार होकर गई। सीओ द्वितीय ने बताया कि महिला और उसके साथ गए व्यक्ति की तलाश में पुलिस जानकारी जुटा रही है।

LIVE TV