जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक हादसा: रामबन में सेना का ट्रक 700 फीट खाई में गिरा, तीन जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को एक दुखद हादसे में सेना का एक ट्रक नेशनल हाईवे-44 पर बैटरी चश्मा के पास 700 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस भीषण दुर्घटना में तीन सैनिक शहीद हो गए। हादसा सुबह करीब 11:30 बजे हुआ, जब जम्मू से श्रीनगर जा रहा सेना का काफिला इस क्षेत्र से गुजर रहा था।

अधिकारियों के अनुसार, ट्रक फिसलकर खाई में जा गिरा, जिससे वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया और लोहे का ढेर बन गया। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस, सेना और स्थानीय लोगों ने मिलकर बचाव अभियान शुरू किया। शहीद सैनिकों की पहचान अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई है। उनके शवों को खाई से निकालने का काम जारी है।

सेना और प्रशासन ने जवानों के बलिदान पर गहरा शोक जताया है। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

LIVE TV