देश

RAJASTHAN: इंजीनियर 5 लाख की रिश्वत लेते धराया! बिल पास करने की एवज में की थी मोटी डिमांड

कोटा: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बारां जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता अजय सिंह को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह पूरी घटना सर्किट हाउस के कमरा नंबर 107 में सामने आई, जहां एसीबी ने मौके पर पहुंचकर इंजीनियर को दबोच लिया और रिश्वत की राशि जब्त कर ली।

कोटा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे बारां में सड़क चौड़ीकरण और पुलिया निर्माण का करोड़ों का ठेका मिला था। इसके पेंडिंग बिलों को पास करने के लिए अधिशासी अभियंता अजय सिंह ने 20 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी इंजीनियर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है और उसका कोटा में भी घर है। एसीबी ने उसके घर पर भी छापेमारी शुरू की, जो देर रात तक जारी रही। बारां जिले में रिश्वत की इतनी बड़ी मांग का यह पहला मामला है। इससे पहले, साल 2020 में तत्कालीन जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव को भी 1 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत के मामले में उनके पीए महावीर प्रसाद के जरिए ट्रैप किया गया था।

Related Articles

Back to top button