पहलगाम आतंकी हमला: आतंकियों की एक्सक्लूसिव तस्वीर सामने आई..

जिन आतंकियों के स्केच पहले जारी किए गए थे, उनकी एक्सक्लूसिव तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में आतंकी जुनैद अहमद भट मारा जा चुका है।

जिन आतंकियों के स्केच पहले जारी किए गए थे, उनकी एक्सक्लूसिव तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में दाईं ओर से दूसरा आतंकी (जुनैद अहमद भट) पहले ही मारा जा चुका है। वह गगनगीर हमले में शामिल था और पिछले साल अक्टूबर में मारा गया था। पहलगाम आतंकी हमले में भी चौंकाने वाले विवरण सामने आए हैं, जहां त्राल का एक स्थानीय आतंकवादी आसिफ फौजी हमले के समय पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ था। पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकियों के स्केच बुधवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जारी किए।

आतंकियों के नाम हैं: अबू तल्हा, आसिफ फौजी, सुलेमान शाह। मंगलवार को पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। नृशंस हत्या की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के छद्म संगठन रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी आज शाम 6 बजे दिल्ली में कैबिनेट कमेटी फॉर सिक्योरिटी (CCS) की बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालम एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री बुधवार को सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में छोड़कर दिल्ली पहुंचे। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए बैसरन, पहलगाम, अनंतनाग के सामान्य इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया है।

LIVE TV