करणी सेना 12 अप्रैल को आगरा में मनाएगी राणा सांगा जयंती, शहर भर में सुरक्षा बढ़ाई गई

आगरा पुलिस ने शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी है क्योंकि करणी सेना 12 अप्रैल को राणा सांगा जयंती मनाने की योजना बना रही है।

आगरा में 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती मनाने की करणी सेना की योजना के चलते पूरे आगरा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आगरा पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। गुरुवार को करणी सेना और क्षत्रिय समाज के सदस्यों ने रामी गढ़ी गांव में भूमि पूजन किया।

इसके साथ ही टेंट लगाने का काम भी चल रहा है। माना जा रहा है कि करणी सेना के कार्यक्रम में करीब 3 लाख लोग शामिल होंगे। सनातन हिंदू महासभा के बैनर तले होने वाले इस कार्यक्रम के लिए पुलिस ने अनुमति दे दी है। हालांकि, कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। इस कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने 3 लेयर की सुरक्षा योजना तैयार की है।

घटना को देखते हुए आगरा पुलिस ने 1200 से अधिक हेलमेट और 1000 लाठियां भी मंगवाई हैं। साथ ही पुलिस ने सोशल मीडिया पर राणा सांगा के खिलाफ भड़काऊ बयान देने वालों के घरों पर भी अलर्ट जारी किया है।

LIVE TV