विपक्ष संसद में किसानों के कल्याण पर चर्चा नहीं चाहता: शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी विपक्ष से आग्रह किया कि वे आज संसद में चर्चा होने दें ताकि वे किसानों के कल्याण के लिए काम को आगे बढ़ा सकें।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि विपक्ष ने संसद में हंगामा किया और कृषि एवं किसान कल्याण से संबंधित चर्चा को बाधित किया। शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से कहा, “कल (20 मार्च) लोकसभा में किसानों और उनके कल्याण तथा कृषि पर चर्चा होनी थी। हम चाहते थे कि विपक्ष भी चर्चा में हिस्सा ले और अपने सुझाव दे, लेकिन दुख की बात है कि विपक्ष ने हंगामा किया और इस चर्चा को बाधित किया। मैं विपक्ष से आग्रह करता हूं कि वे आज इस चर्चा को होने दें ताकि हम किसानों के कल्याण के लिए काम को आगे बढ़ा सकें।”
उन्होंने कहा, “कृषि और किसान कल्याण पर चर्चा संसद और लोकसभा में होनी ही थी। चर्चा लोकतंत्र का सार है, संवाद और चर्चा के माध्यम से कल्याणकारी कार्यों को आगे बढ़ाती है। किसान कल्याण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सरकार द्वारा उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं।”