झारखंड: हजारीबाग में NTPC के DGM की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

एनटीपीसी के डीजीएम को काम पर जाते समय गोली मारी गई और अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

झारखंड के हजारीबाग में शनिवार को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के डिप्टी जनरल मैनेजर कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक घटना सुबह की है जब अज्ञात शूटरों ने डीजीएम गौरव पर तीन राउंड फायरिंग की। हजारीबाग के आरोग्य अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यह घटना हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा के पास हुई।

एनटीपीसी अधिकारियों ने सुरक्षा पर सवाल उठाए

घटना के तुरंत बाद एनटीपीसी के कई कर्मचारी आरोग्यम अस्पताल पहुंचे और सुरक्षा पर सवाल उठाए। पुलिस घटना की जांच कर रही है और मामले की विस्तृत जानकारी लेने के लिए हजारीबाग एसपी मौके पर पहुंचे। 

LIVE TV