‘जय भीम’ के नारे लगाने पर विपक्ष को बाहर निकाला गया, लेकिन भाजपा ‘मोदी मोदी’ चिल्ला रही है: आतिशी

दिल्ली की पूर्व सीएम और अब दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने शुक्रवार 28 फरवरी को स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखा है।

दिल्ली की पूर्व सीएम और अब दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने शुक्रवार 28 फरवरी को स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि विधानसभा में विपक्ष के विधायकों के साथ अन्याय हुआ है। आतिशी ने अपने पत्र में कहा, “विपक्ष को ‘जय भीम’ बोलने पर सदन से बाहर निकाल दिया गया। भाजपा विधायक ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाते रहे, उन्हें सदन में बैठने दिया गया। विधानसभा परिसर के बाहर विपक्षी विधायकों को रोकना लोकतंत्र का अपमान है।

आतिशी ने यह पत्र विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को उस समय लिखा जब एक दिन पहले आप विधायकों को दिल्ली विधानसभा परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया था। दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन से ही सदन में लगातार हंगामा हो रहा है। पहले दिन भाजपा मंत्रियों के कार्यालयों से अंबेडकर और महात्मा गांधी की तस्वीरें कथित तौर पर हटाए जाने को लेकर हंगामा हुआ तो दूसरे दिन उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान आप नेताओं ने सदन में ही विरोध प्रदर्शन किया, जिसके चलते 21 विधायकों को निलंबित कर दिया गया।

LIVE TV