इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद: महाराष्ट्र साइबर ने समय रैना को दूसरा समन भेजा
खार पुलिस ने अब तक इस मामले में सात लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इसमें शो में जज रहे रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्व मखीजा शामिल हैं। अब समय को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2025/02/1000018213.jpg)
महाराष्ट्र साइबर सेल ने इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद में कॉमेडियन समय रैना को दूसरा समन भेजा है। स्टैंड-अप कॉमेडियन को 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। रैना के वकील ने साइबर सेल को बताया कि समय रैना अमेरिका में हैं और 17 मार्च को वापस आएंगे। हालांकि, मुंबई पुलिस ने रैना की टीम से साफ कह दिया था कि पुलिस जांच इतने दिनों तक इंतजार नहीं कर सकती। इसलिए, कॉमेडियन को जांच शुरू होने के 14 दिनों के भीतर पुलिस के सामने पेश होना होगा।
खार पुलिस ने अब तक इस मामले में सात लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इसमें शो में जज रहे रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्व मखीजा के अलावा जिस स्टूडियो में शो हुआ था उसके मालिक बलराज घई के अलावा शो से जुड़े तीन तकनीकी लोग भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का कोई फैसला नहीं लिया है। पुलिस ने कहा कि वह शो से जुड़े लोगों के बयान दर्ज करेगी और उसके बाद केस दर्ज करने पर फैसला लेगी।