भाजपा नेता और दिल्ली के कालकाजी से पार्टी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के फिर से बिगड़े बोल ,आतिशी को बताया हिरनी…
वरिष्ठ भाजपा नेता और दिल्ली के कालकाजी से पार्टी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने बुधवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी शहर में “हिरनी की तरह” घूम रही हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में एक रैली को संबोधित करते हुए, पूर्व भाजपा सांसद बिधूड़ी ने कहा, “दिल्ली की जनता नरक भोग रही है, गलियों की हालत देखिये कभी भी आतिशी नहीं गई मिलने लोगों से। लेकिन अब चुनाव के समय” जैसे जंगल में हिरनी भागती है वैसे आतिशी दिल्ली की सड़को पर हिरनी जैसी घूम रही है दिल्ली के लोग दिल्ली की सड़कों पर बेहाल हैं… सड़कों का हाल देखिए… पिछले चार साल में आतिशी कभी लोगों से मिलने नहीं आईं और अब जब चुनाव आ गया है तो वह सड़कों पर घूम रही हैं, जैसे हिरणी जंगल में दौड़ती है।
रमेश बिधूड़ी की यह टिप्पणी ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ दिन पहले ही उन्होंने यह बयान देके विवाद खड़ा कर दिया था कि ”उसने अपने पिता को बदल दिया है।” आम आदमी पार्टी (आप) ने अभी तक फिलहाल रमेश बिधूड़ी की टिप्पणियों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बताते चले की रमेश बिधूड़ी को भारतीय जनता पार्टी ने कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की आतिशी और कांग्रेस की अलका लांबा के खिलाफ खड़ा किया गया है।